कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा का इस्तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है।
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए येदयुरप्पा ने कहा, ‘इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा।’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा, ‘दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी हूं। मैंने 2 दिन पहले इस्तीफा देने का फैसला लिया था और राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’
बी.एस. येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का ऐलान तब किया है जब आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है।
इससे पहले रविवार को जब येदियुरप्पा से पूछा गया था कि क्या वो सोमवार के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘कल देखेंगे। अभी तक मुझे पार्टी हाई कमांड से कोई जानकारी नहीं मिली है। आज रात या कल सुबह तक मुझे पता चल जाएगा। आलाकमान से जानकारी मिलने के बाद ही फैसला लूंगा।’