कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना: ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना: ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे और पीएम मोदी ड्राइवर सीट पर बैठे हैं।

सिब्बल ने कहा कि ‘मोदी जी गाड़ी के चार पहिये होते है उनके बिना गाड़ी नहीं चलती। एक पहिया है संसद है जहां आप कभी जवाब नहीं देते। दूसरा पहिया है सरकार, वो भी अपनी मनमर्जी करती है। तीसरा पहिया है न्यायपालिका, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है। चौ​था पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं वो होता है।’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं। न आपको पूरी तरह से जानकारी है ​कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है, न आपके वित्त मंत्री को है।’

कपिल सिब्बल ने पिछले 6 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार राहत देने की जगह तेल की कीमतें बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी 2015 को दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने को लेकर कहा कि ‘मैं किस्मत वाला हूँ और आप किस्मत वाले लोगों को ही वोट दीजिये।’

सिब्बल ने कहा कि मैं मोदी जी से आज पूछना चाहता हूँ कि तब तो आप किस्मत वाले थे लेकिन आज तो आप किस्मत वाले नहीं हैं, आज तो आपकी किस्मत फूट चुकी है, दाम इतने बढ़ा रहे हो, जनता के ऊपर बोझ बढ़ा रहे हो। तो आप किस्मत वाले नहीं रहे तो अब क्या कहेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital