कपिल सिब्बल का बड़ा सवाल: जहाँ जहाँ बीजेपी विधायक उन्ही इलाको में क्यों हुआ दंगा
नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दिल्ली में हुए सम्प्रदायिक दंगे के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। सिब्बल ने सवाल किया कि जहाँ जहाँ बीजेपी के विधायक हैं उन्ही इलाको में दंगा क्यों हुआ ?
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘जो 8 सीटें बीजेपी ने जीती उनमें से 5 जो सीटें हैं वो इसी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में है तो क्यों केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये हादसे हुए जहां बीजेपी जीती है, ये सवाल हमें पूछना होगा और इसका जवाब भी मिलना चाहिए।’
दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाको में लोगों से मुलाक़ात करने के लिए कांग्रेस ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, सुष्मिता देव, शक्तिसिंह गोहिल और कुमारी शैलजा शामिल होंगे
वहीँ दिल्ली में हुई सम्प्रदायिक हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘ दिल्ली में बहुत दुखद घटना घटी। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस हिंसा में पुलिसकर्मी,एक IBअधिकारी के साथ कई लोगों की जान चली गई। पीड़ितों के परिवारों को मदद दी जानी चाहिए।’
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को डराने की साजिश: चंद्रशेखर
दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि ‘केंद्र सरकार चाहती तो ये रूक सकता था,इसे चलाया गया है इसके पीछे पूरा षड्यंत्र था कि ऐसा माहौल बने और जो CAA,NRC,NPR के लिए सड़क पर बैठें हैं वो डर के घर चले जाएं।इसमें सरकार लगभग कामयाब रही है लेकिन ये होने नहीं दिया जाएगा।’
वहीँ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मालिक ने दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया है। नवाब मलिक ने कहा कि ‘हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई हो। AAP नेता पर उंगली उठी,मुकदमा दर्ज हुआ अच्छी बात है लेकिन अनुराग ठाकुर,कपिल मिश्रा पर मुकदमा कब दर्ज करेगी सरकार।’ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जिन्होंने कड़ा रुख अपनाया उन्हें पंजाब भेजा गया।
दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाको में सुरक्षा और कड़ी की गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तहत एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। सभी FIRs को SIT को हस्तांतरित कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के PRO एम.एस. रंधावा ने कहा कि ‘नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके की स्थिति आज सामान्य है आज कोई भी घटना नहीं हुई। सारे इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं। जैसे जैसे तथ्य स्पष्ट हो रहे हैं वैसे और भी FIR दर्ज हो रहे हैं। अब तक 123 एफआईआर दर्ज की हैं, हिरासत में लिए या गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या लगभग 630 है।’