कपिल सिब्बल बोले ‘पीएम मोदी सिर्फ सलाह देने में काबिल हैं, लेते नहीं हैं, कभी लेनी भी चाहिए’

कपिल सिब्बल बोले ‘पीएम मोदी सिर्फ सलाह देने में काबिल हैं, लेते नहीं हैं, कभी लेनी भी चाहिए’

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालातो पर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद एक नया हिन्दुस्तान बनाने की चुनौती है।

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी की पुरानी बातो को भूलकर सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर देश को आगे बढ़ाने का काम करें। सिब्बल ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि जो कल की बातें हैं, CAA, NRC की बातें हैं…छोड़ो कल की बातें…कल की बात पुरानी. अब नया दौर है…कोविड 19 के बाद एक नया दौर शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री उन बातों पर गौर करें जहां विपक्ष, सत्ता पक्ष और सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने पर काम करें।’

कभी कभी सलाह ले भी लेना चाहिए:

कपिल सिब्बल ने पंचायत प्रतिधिनियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने कल पंचायत प्रतिनिधियों से बात की, पीएम सलाह देने में काबिल हैं, लेकिन सलाह लेते नहीं, कभी-कभी सलाह ले भी लेना चाहिए।’

COVID-19 से लड़ने का नेशनल प्लान क्या है:

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत एक नेशनल प्लान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि है सरकार को लॉकडाउन के ऊपर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को लॉकडाउन में और इकोनॉमी को लॉकआउट में नहीं रख सकती है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 11 कहती है कि पूरे देश के आपदा प्रबंधन के लिए एक योजना बनाई जाएगी। कोविड-19 आया है तो उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना बनेगी. वो राष्ट्रीय योजना क्या है? 24 मार्च से आज अप्रैल का चौथा हफ्ता हो गया आज भी कोई राष्ट्रीय योजना नहीं है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल:

कांग्रेस नेता ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन आम आदमी के लिए इसका कोई फायगा नहीं हुआ है। केंद्र सरकार कच्चे तेल में कम हुई कीमतों का फायदा जनता को क्यों नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय घाटा बढ़ने वाला है, इसे कौन ठीक करेगा। पैसा कहां से आएगा, सरकार के पास आय का कोई स्रोत नहीं रह गया है। राज्यों को जीएसटी में कोई हिस्सा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की इन चुनौतियों के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital