अब कपिल सिब्बल का सरकार पर हमला, ‘जब कोई घुसपैठ नहीं हुई तो हमारे जवान शहीद कैसे हुए’

अब कपिल सिब्बल का सरकार पर हमला, ‘जब कोई घुसपैठ नहीं हुई तो हमारे जवान शहीद कैसे हुए’

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिको के बीच हुए हिंसक टकराव में 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने के मामले में पीएम मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में दिए गए बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सरकार पर हमला बोला है।

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए पूछा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरहद के पार कोई नहीं आया। प्रधानमंत्री जी अपने बयान दे रहे हैं, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय अपने बयान दे रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि किस का बयान सही है।’

उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी कहते हैं कि कोई आया ही नहीं तो क्या कर्नल संतोष और 19 जवानों की जान ऐसे ही चली गई। अगर कोई घुसपैठिया यहां आया ही नहीं था तो जवानों को जान क्यों देनी पड़ी ये सवाल उठता है।’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘जिन्होंने कुर्बानी दी, उनके परिवार के लोग अब पूछते हैं कि बताइए प्रधानमंत्री जी हमें जवाब चाहिए। आर्मी जनरल के बयान और सेटेलाइट इमेजरी दिखाती है कि चीनियों ने इस पार आकर कब्जा करने की कोशिश की और किया। वो 8किलोमीटर तक अंदर आए, 60 परमानेंट ढांचे और बंकर बनाए हैं।’

कपिल सिब्बल ने चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि ‘वो वहां बैठे हुए हैं और हम कह रहे हैं कि वहां कोई कब्जा नहीं हुआ। 20 जवानों को क्यों कुर्बानी देनी पड़ी, हमारे 85 जवान घायल हैं और 10 जवानों को कैद भी किया चीन ने इसकी क्या जरूरत थी अगर चीनी सिपाही सरहद के इस पार आए ही नहीं थे।’

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हुई हिंसक झड़पों में 20 सैनिको की शहादत के बाद शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘ ‘न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital