राहुल गांधी के बयान पर उलझी कांग्रेस, सिब्बल और आनंद शर्मा ने कही ये बात

राहुल गांधी के बयान पर उलझी कांग्रेस, सिब्बल और आनंद शर्मा ने कही ये बात

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उत्तर भारत और दक्षिण भारत को लेकर की गई टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सफाई दी है।

सुरजेवाला ने कहा कि देश के असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या देश में मुद्दों की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही बांटने की राजनीति करती आई है और अब भी वही काम कर रही है।

वहीँ राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल के बयान भी सामने आये हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।

आनंद शर्मा ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि क्या कहना चाह रहे हैं कुछ लोग, हम नहीं कह सकते। जहां तक अमेठी की बात है, वहां के मतदाताओं के भी हम कृतज्ञ हैं, उन्होंने लंबे समय तक राजीव गांधी जी को चुनकर भेजा, राहुल गांधी भी 3 बार वहां से चुने गए। कांग्रेस पार्टी वहां के मतदाताओं का सम्मान करती है।

गुजरात में नगर निकाय चुनाव के परिणामो को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि गुजरात में जो नतीजे आए हैं, हमारे जो 8 विधायक दल बदल करके चले गए थे, वहां हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा और कल के नतीजे भी चौंकाने वाले हैं, ये समय है कि इसका अवलोकन किया जाए।

वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बटवारे की राजनीति तो भाजपा करती है। मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है। मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए।

क्या कहा था राहुल गांधी ने :

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल केरल के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले है।

वहीँ राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा, “एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital