राजस्थान मामले पर कपिल सिब्बल का हाईकमान को संदेश ‘हम कब जागेंगे’

राजस्थान मामले पर कपिल सिब्बल का हाईकमान को संदेश ‘हम कब जागेंगे’

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस के अंदर पैदा हुए संकट को लेकर जहाँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों और मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है वहीँ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले हैं, साथ ही कुछ विधायक हरियाणा के मानेसर के एक होटल में रुके हुए हैं।

इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इशारो इशारो में पार्टी हाईकमान को संदेश दिया है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि ‘अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्या हम तभी जागेंगे जब चीज़ें हमारे हाथ से निकल जाएंगी।’

कपिल सिब्बल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत जी अपनी पार्टी की अंतर्कलह से आंखें मुंदकर, राजस्थान बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर प्रदेशवासियो को गुमराह कर रहे हैं।’

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का सिलसिला सुबह से जारी है। सीएम गहलोत से मिलने के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जिन नेताओं के पास बीजेपी से फोन आ रहे हैं, वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए ज्योतिरादित्य और अन्य विधायकों की दुर्गति देख लें।

उन्होंने कहा कि यहां भी कई नेता ऐसे हैं जिनको कांग्रेस ने सब कुछ दिया, फिर भी वे बीजेपी से संपर्क कर कुछ मंसूबे पाले बैठे हैं। एमपी में कांग्रेस छोड़कर जाने वाले कहीं के नहीं रहेंगे, यह यहां के कुछ नेताओं को भी सोचना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital