क्राइम ब्रांच का दावा: शाहीन बाग़ मे गोली चलाने वाला आप का कार्यकर्ता
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ में एक फरवरी को गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ा दावा किया है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्त्ता है।
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान कपिल गुर्जर के मोबाइल फ़ोन बरामद तस्वीरों में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता लेता दिख रहा है। दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान कपिल गुर्जर ने स्वीकार किया कि उसने और उसके पिता ने बीते वर्ष आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ली थी।
कपिल कुछ लोगों के साथ आम आदमी में शामिल हुआ था। इन तस्वीरों में आप पार्टी के दिग्गज नेता आतिशी और राज्य सभा सांसद संजय कुमार भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपिल करीब एक साल पहले अपने पिता और अन्य सथियों के साथ आप में शामिल हुआ था।
वहीँ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा किये गए खुलासे पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि चूँकि अमित शाह इस देश के गृह मंत्री हैं इसलिए चुनाव से ठीक पहले ही फोटो और साजिशें सामने आ सकती हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ दिन शेष रहे हैं, इसलिए बीजेपी अपनी गंदी राजनीति को जितना ज़्यादा हो सके करेगी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ फोटो होने से कुछ साबित नहीं होता है।
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले पचास दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान एक फरवरी को कपिल गुर्जर ने पुलिस बेरिकेटिंग के पास खड़े होकर धार्मिक नारे लगाने के बाद हवाई फायर किये थे। पुलिस ने कपिल गुर्जर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।