यूपी: पुलिस टीम पर हमला, सीओ सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद
कानपुर। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के दुस्साहस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस घटना में एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं और सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि हस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था। पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने मार्ग पर जीसीबी रख दी थी, जिससे मार्ग बाधित हो गया था।
पुलिस टीम के वहां रुकते ही ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए। वहीँ प्रदेश के डीजीपी ने 7 जवानों के घायल होने की बात भी कही है। इस हमले के बाद बदमाशों ने पुलिस के असलहे भी लूट लिए।
उन्होंने कहा कि हमलावर बदमाशों की तलाश में एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ के आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
शहीद पुलिसकर्मियों के नाम:
1-देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह, कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल, कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू, कांस्टेबल बिठूर
इस मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम पर विकास दुबे के मकान के आसपास के मकानों से भी फायरिंग की गई। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो सका है कि फायरिंग करने वाले कितने लोग थे. जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।