साफ़ हुई तस्वीर: कंगना रनौत की मां बीजेपी में शामिल

साफ़ हुई तस्वीर: कंगना रनौत की मां बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी हैं। गुरूवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कंगना की मां आशा रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

आशा रनौत ने कहा उनका परिवार पहले कांग्रेस से जुड़ा रहा है लेकिन जब कंगना पर परेशानी और और महाराष्ट्र सरकार ने इस तरह की हरकत की तो उन्हें प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार से मदद मिली। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद उन्हें बीजेपी में आना पड़ा।

आशा रनौत ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय प्रदेश की जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने ही सहारा दिया।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड पर उंगली उठाने के बाद चर्चा में आई कंगना रनौत के मुंबई के बांद्रा स्थित ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किये तथा वीडियो शेयर किया।

इससे पहले कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद वे शिवसेना सांसद संजय राउत से भी उलझ गई थीं और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को खुली चुनौती दी थी कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, सरकार रोक सके तो रोक कर दिखाए।

इतना ही नहीं कंगना ने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस से अवैध निर्माण हटाए जाने के बाद उसे राम मंदिर बताया और महाराष्ट्र सरकार के लिए बाबर शब्द का इस्तेमाल किया।

हालांकि कंगना की मां आशा रनौत के बीजेपी में शामिल होने के बाद कई सवालो के जबाव खुद ही सामने आ गए हैं और महाराष्ट्र सरकार को लेकर कंगना की बयानबाजी के पीछे के कारणों की तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital