मुंबई पुलिस के सामने फिर पेश नहीं हुई कंगना रनौत

मुंबई पुलिस के सामने फिर पेश नहीं हुई कंगना रनौत

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है। किसानो के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और उसे इस मामले में मुंबई पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराना है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को 22 दिसंबर तक मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक, कंगना को आज मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होना था लेकिन अब कंगना रनौत के वकील ने बयान दर्ज करवाने के लिए बुधवार को दूसरी तारीख की मांग की है।

गौरतलब है कि किसानो के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में दर्ज एफआईए को लेकर मुंबई पुलिस ने कंगना को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए, अभिनेत्री के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि वह 22 दिसंबर को खार पुलिस के सामने पेश होंगी लेकिन वह आज नहीं पहुंची।

कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने कहा कि जांच अधिकारी ने न तो मेरे संदेशों या कॉल्स का जवाब दिया और न ही उस पत्र का जवाब दिया जो उन्हें आदेश के तुरंत बाद दिया गया था। अब मेरा क्लाइंट किसी अन्य या जल्द से जल्द उपलब्ध होने वाली तारीख को उनके सामने पेश होंगी। यदि अधिकारी हमें समायोजित नहीं करते हैं, तो हम इस मामले पर मेरिट के आधार पर निर्णय लेने के लिए इसे हाई कोर्ट पर छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन और किसानों के खिलाफ कथित तौर पर कंगना रनौत ने उस वक्त टिप्पणी की थी, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की थी। कंगना रनौत ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कथित तौर पर दिल्ली के सीमाओं पर बैटे किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन से जोड़ दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital