अब कमलनाथ संभालेंगे दोहरी ज़िम्मेदारी, विधानसभा में होंगे विपक्ष के नेता
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक और बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। वे विधानसभा में विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के नाम पर विधायकों के बीच सहमति न बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कमलनाथ से ज़िम्मेदारी संभालने का आग्रह किया है।
इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर गोविन्द सिंह के नाम पर पार्टी के अंदर चर्चा हुई थी लेकिन अधिकांश कांग्रेस विधायकों की राय थी कि मध्य प्रदेश में होने वाले 24 सीटों के उपचुनाव तक कमलनाथ ही यह ज़िम्मेदारी उठायें, जिससे पार्टी के अंदर किसी तरह का कोई मनमुटाव न पैदा हो।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं ने कमलनाथ से विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी संभालने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
हालांकि पार्टी सूत्रों ने कहा कि ग्वालियर चंबल के इलाके की 16 सीटों पर दबदबा रखने वाले गोविन्द सिंह को पार्टी उपचुनाव में अहम ज़िम्मेदारी देगी। उन्हें चुनाव प्रचार समिति या संचालन समिति की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून स्तर 20 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना है। सत्र के शुरू होने के साथ ही सबसे पहले विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव होना है।