अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को इस्तीफा देंगे कमलनाथ

अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को इस्तीफा देंगे कमलनाथ

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का जाना तय हो गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को सबोधित करते हुए एलान किया कि वे राज्यपाल लालजी टंडन को सपना इस्तीफा सौंप देंगे।

कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 15 महीने निरंतर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम किया लेकिन सत्ता पाने के लिए जोड़तोड़ करने वाली बीजेपी को यह रास नहीं आया।

कमलनाथ ने अपनी सरकार के पंद्रह महीने की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पंद्रह साल के शासन और मेरे पंद्रह महीने के शासन की तुलना करके देख लीजिये।

उन्होंने कहा कि हमने राज्य की जनता का विश्वास जीता। प्रदेश में निवेश लेकर आये, तमाम योजनाओं का संचालन किया। हम एक नया मध्य प्रदेश बनाने के सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि मेरे प्रदेश को हराकर के खुद जीत जाएगी। तो वे ऐसा कभी नहीं कर सकतें। उन्होंने कहा कि 15 महीनों में मेरा प्रयास रहा कि हम प्रदेश को नई दिशा दें, प्रदेश की तस्वीर बदलें। मेरा क्या कसूर था? इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी?

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने 9 मार्च को 16 विधायकों को बेंगलुरु भेजा। विधायकों को भेजने पर खर्च किसने किया ये सवाल भविष्य में ज़रूर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के बाद कल आता है और उसके बाद परसो आता है। ये नहीं भूलना चाहिए कि कल परसो भी आयेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने जाएंगे और उन अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital