बीजेपी नेता फंसे, कमलनाथ को चीनी एजेंट कहने पर मिला मानहानि का नोटिस

भोपाल ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और मध्य प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी कमलनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों बीजेपी नेताओं को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि बीजेपी नेताओं से सस्ती वाह-वाही हासिल करने के लिए जानबूझकर दुर्भावना से ऐसी टिप्पणियां कीं जिनका कोई आधार नहीं हैं। इससे सम्मान की हानि हुई है।
गौरतलब है कि चीन और भारत के बीच चल रही तनातनी के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चीन के खिलाफ कोई एक्शन न लिए जाने के लिए कांग्रेस नेता बीजेपी पर लगातार हमले बोल रहे हैं।
इस दौरान आरोप प्रत्यारोपो का दौर बढ़ा गया और बात यहाँ तक आ गई कि बीजेपी के दो ज़िम्मेदार नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वे केंद्रीय मंत्री रहते हुए चीन के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। बीजेपी नेताओं की तरफ से कहा गया कि कमलनाथ ने चीन को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया था।
आधारहीन आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे मानहानि करार दिया और बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रभात झा और मध्य प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा को बुधवार को मानहानि का नोटिस भेजा है।