राज्यपाल से मिले कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट को लेकर कही ये बात
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है। कमलनाथ की राज्यपाल से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यों कि आज विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित किये जाने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन की तरफ से मुख्यमंत्री को सन्देश भेजा गया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराएं।
राज्यपाल का संदेश मिलने के बाद राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक बार फिर बताया कि जब बंधक बनाये गए विधायकों को भोपाल नहीं लाया जाता तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आज के दिन हमारी सरकार बहुमत में है अगर किसी को लगता है कि हमारी सरकार बहुमत में नहीं है तो आप सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए।’
मुख्यमंत्री के तेवरों से साफ़ था कि जब तक बेंगलुरु में रुके विधायक वापस भोपाल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होते तब तक फ्लोर टेस्ट कराये जाने की कोई संभावना नहीं है।
इससे पहले यह मामला सुप्रीमकोर्ट में पहुँच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सुप्रीमकोर्ट में दायर की गई याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
मध्य प्रदेश में बागी 22 विधायकों में से 06 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिए गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि शेष 16 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु में एक साजिश के तहत बंधक बना रखा है।
वहीँ विधानसभा अध्यक्ष भी स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि 16 बागी विधायकों पर फैसला तभी संभव है जब वे व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर अपने इस्तीफे सामने रखें। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ने सभी 22 विधायकों को नोटिस जारी किये थे। नोटिस में कहा गया था कि क्या इस्तीफा देने के लिए उनपर कोई दबाव डाला गया है। नोटिस में कहा गया कि इस्तीफा देने वाले विधायक निजी तौर पर पेश होकर अपने इस्तीफे की पुष्टि करें।
फिलहाल मध्य प्रदेश की सत्ता को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच शह और मात का खेल चल रहा है लेकिन अब माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट कराये जाने का निर्णय अब सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।