उपचुनाव: विजयवर्गीय की एंट्री से शिवराज समर्थक नाराज़, टिकिट को लेकर संदेह और गहराया

उपचुनाव: विजयवर्गीय की एंट्री से शिवराज समर्थक नाराज़, टिकिट को लेकर संदेह और गहराया

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश की 24 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

वहीँ टिकिट वितरण से पहले चुनावी रणनीति बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को कुछ सीटों पर ज़िम्मेदारी दिए जाने से शिवराज समर्थक नाराज़ बताये जाते हैं।

कैलाश विजय वर्गीय की एंट्री से सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों के बीच भी टिकिट को लेकर संदेह और गहरा गया है। कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय संघ से जुड़े होने के कारण सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को टिकिट दिए जाने की शर्त पर बीजेपी के वफादारों को नज़रअंदाज नहीं करेंगे और ऐसे में सिंधिया समर्थक कई पूर्व विधायकों की जगह बीजेपी के वफादारों को टिकिट मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। कमलनाथ ने विधानसभा स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति के अलावा पूर्व मंत्रियों को एक एक विधानसभा की जिम्मेरदारी दी है।

कांग्रेस के दो नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए उपचुनाव जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। दोनों ही राजनीति के बड़े चेहरे हैं और अंतिम समय तक राजनीति का रुख पलटने का अनुभव रखते हैं। यही कारण है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच प्रतिदिन मुलाकात हो रही है।

सिंधिया के गढ़ को भेदने के लिए कमलनाथ ने एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस को 24 विधानसभा सीटों में सेक्टर स्तर तक टीम बनाने के लिए कहा है। साथ ही कांग्रेस की विचारधारा, कमलनाथ सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना और किसान कर्ज माफी जैसे फैसलों के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीँ दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल संभाग में सिंधिया विरोधी नेताओं को एक्टिव किया जा रहा है। जो एन चुनाव के समय बाहर निकलेंगे। सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी के कई कदावरो के सम्पर्क मे बने हुए हैं। बस इंतजार लॉकडाउन के पूरी तरह खुलने का हो रहा है।

टीम कमलनाथ से जुड़े एक कांग्रेस नेता की माने तो अभी कई चीज़ें ऐसी हैं जो कि परदे में हैं,दिखाई नहीं दे रहीं लेकिन जब दिखाई देंगी तो बीजेपी के होश उड़ जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital