क्या सिंधिया की घर वापसी का रास्ता बना रहे राहुल गांधी
नई दिल्ली। क्या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बातचीत कर रहे हैं ? यह सवाल अचानक राजनीतिक गलियारों में तेजी से घूम रहा है।
सिंधिया की घर वापसी को लेकर अचानक उठे इस सवाल के पीछे राहुल गांधी और सिंधिया के हाल में आये बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों की माने राहुल गांधी अपने करीबी दोस्त रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में वापसी चाहते हैं।
दरअसल, हाल ही में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह बीजपी में बैकबेंचर बन गए हैं। अगर कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री जरूर बन जाते।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि सिंधिया मुख्यमंत्री बन गए होते यदि वो कांग्रेस के साथ रहे होते मगर सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे। मगर उन्होंने अपना रास्ता चुना।
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘इसे लिख लें, वह भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा। उन्होंने युवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से भी नहीं डरने की हिदायत दी।’
वहीँ राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। सिंधिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी आज जिस तरह चिंतित हैं उसी तरह जब मैं कांग्रेस में था तब होते तो एक अलग स्थिति होती।
वहीँ राहुल गांधी और सिंधिया के बयानों को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता को सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।