अब सिंधिया का ऑडियो वायरल,टिकिट के लिए 1 करोड़ लेने का आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अब दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकिट दिलवाने के लिए लिए सरताज सिंह से एक करोड़ रुपये लिए।
इतना ही नहीं एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे जिसमें पार्षद अनिता जैन नाम की महिला कहती है कि टिकिट के लिए 50 लाख रूपया 20 दिन पहले परशु अग्रवाल जी के यहां रख दिया है। लोकभारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
वायरल ऑडियो में महिला कहती है महाराज प्रणाम ! इस दूसरा शख्स जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया की आवाज़ कहा जा रहा है कहता है ‘ हां, अनिता इस बार मैं नहीं करवा पाया।’
महिला कहती है, ‘मेरी थोड़ी सी बात सुन लें महाराज।’ पाराशरजी ने जैसी तैयारी को कहा था, वैसी कर ली, उन्होंने कहा पैसे का। महाराज ‘मैंने 50 लाख रुपए 20 दिन पहले परशु अग्रवाल जी के यहां रख दिए। समाज के लेटर पेड पर बात करवा दी।’
महिला आगे कहती है कि ‘मंडी व्यापारी सभी मेरे पक्ष में थे, पहली बार ऐसा हो रहा था कि अशोकनगर सीट कांग्रेस के पक्ष में जा रही थी। महाराज जज्जी का इतना विरोध है कि उसने समाजों के लेटर पैड ले लिए, लेकिन वह जीतेगा नहीं। मैं कह रही हूं महाराज, यादव समाज उसका विरोध कर रहा है। आपकी सेवा कर रही हूं।’
इसके बाद शख्स का जवाब आता है, ‘आप चिंता मत करो। मुझे मालूम है कि हमारी सरकार बनेगी, मैं तुम्हारी रखवाली करूंगा, पूरा न्याय और सम्मान दिलवाऊंगा।’
अशोकनगर की अनीता यादव ने जिस तरीके से सिंधिया जी के ऊपर आरोप लगाया कि उनके पी.ए पाराशर के कहने पर परशु अग्रवाल के पास 50 लाख रुपय टिकट के लिए रखवा दिए , इसी तरीके से होशंगाबाद विधानसभा का टिकट भी सरताज सिंह को 1 करोङ़ रुपए में उनके भोपाल के एक कांग्रेसी मित्र ने मिलकर दिलवाया था
— Manak Agarwal (@agarwal_manak) June 11, 2020
इस वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के पूर्व अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिकिट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अशोकनगर की अनीता यादव ने जिस तरीके से सिंधिया जी के ऊपर आरोप लगाया कि उनके पी.ए पाराशर के कहने पर परशु अग्रवाल के पास 50 लाख रुपय टिकट के लिए रखवा दिए , इसी तरीके से होशंगाबाद विधानसभा का टिकट भी सरताज सिंह को 1 करोङ़ रुपए में उनके भोपाल के एक कांग्रेसी मित्र ने मिलकर दिलवाया था।’
श्रीJM सिंधिया के PA श्री पाराशर द्वारा अशोकनगर से विधानसभा (2018) प्रत्याशी बनाये जाने हेतु श्रीमती अनिता जैन की पुत्रवधु से 50 लाख रु.जमा कराने से संबंधित कथित ODO की जांच SIT से हो ताकि कथित कुलीन चेहरों को लेकर भ्रम की लकीरें खत्म हों @RahulGandhi @MukulWasnik @OfficeOfKNath
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 11, 2020
वहीँ कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘श्रीJM सिंधिया के PA श्री पाराशर द्वारा अशोकनगर से विधानसभा (2018) प्रत्याशी बनाये जाने हेतु श्रीमती अनिता जैन की पुत्रवधु से 50 लाख रु.जमा कराने से संबंधित कथित ODO की जांच SIT से हो ताकि कथित कुलीन चेहरों को लेकर भ्रम की लकीरें खत्म हों।’