जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे देश के नए प्रमुख न्यायाधीश
नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उनका कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से शुरू होगा।
यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी है। सीजेआई के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से शुरू होगा और उनका कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक होगा।
गौरतलब है कि वर्तमान सीजेआई जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसी के दृष्टिगत, सरकार ने 7 अक्टूबर को वर्तमान सीजेआई ललित को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने का अनुरोध किया था। इसके जवाब में सीजेआई ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के तौर पर भेजा था। इस पर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी है।
सीनियरटी लिस्ट के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा सीजेआई ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं। ऐसे में तय परंपरा के अनुसार उन्हीं के नाम की सिफारिश की गई थी।