जुनेद क़ाज़ी ने बीजेपी को थमाया इस्तीफा, कहा ‘CAA सबका साथ सबका विकास नहीं’

जुनेद क़ाज़ी ने बीजेपी को थमाया इस्तीफा, कहा ‘CAA सबका साथ सबका विकास नहीं’

न्यूयॉर्क। 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस, यूएसए के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने इस्तीफे में जुनेद काज़ी ने कहा कि वे पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन एक्ट लाये जाने से साफ़ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे से दूर जा चुकी है।

जुनेद क़ाज़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी न केवल गैर ज़रूरी है बल्कि नागरिकता संशोधन एक्ट से मुसलमानो को दूर रखे जाने से साफ़ हो गया है कि मुसलमानो को लेकर बीजेपी की विचारधारा में अभी कोई परिवर्तन नहीं आया है। ऐसे में उनका पार्टी में बने रहने का मतलब सांप्रदायिक एजेंडे का समर्थन करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिस समय देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है, देश में बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है, ऐसे समय सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था और रोज़गार पैदा करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने की जगह नागरिकता संशोधन एक्ट का लाया जाना अपने आप में कई सवालो को जन्म देता है।

जुनेद क़ाज़ी ने कहा कि सरकार देश की मूल समस्याओं पर फोकस करने की जगह अनावश्यक मुद्दों पर पूरा ध्यान दे रही है। जिसके चलते देश में बेरोज़गारी जैसे मुद्दे जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनआरसी या नागरिकता संशोधन एक्ट लाने से देश का विकास नहीं होगा बल्कि देश में अराजकता की स्थति पैदा होगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में जिन वादों के सहारे सरकार तक पहुंची थी, उनमे महंगाई कम करने, बेरोज़गारो के लिए रोज़गार की व्यवस्था करने जैसे वादे भी शामिल थे लेकिन फिलहाल बीजेपी लीडरशिप और सरकार में बैठे लोग अर्थव्यवस्था और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कोई संवाद नहीं करते। जुनेद काज़ी ने कहा कि यदि समय रहते अर्थवयवस्था और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर काम नहीं हुआ तो आने वाले समय में देश के बेरोज़गारो और देश की अर्थव्यवस्था की स्थति खतरनाक मोड़ पर आ सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital