लाइव: सुप्रीमकोर्ट जायेंगे ट्रंप, ट्रंप के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन

लाइव: सुप्रीमकोर्ट जायेंगे ट्रंप, ट्रंप के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग के बाद मतगणना जारी है। कई इलाको में अभी भी वोटिंग चल रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वह वोटिंग रुकवाने के लिए सुप्रीमकोर्ट जा रहे हैं।

इस बीच खबर है कि अमेरिका में कई जगह डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। कैलिफॉर्निया, उत्तरी कैरोलिना, पोर्टलैंड, ऑरेगन और न्यूयॉर्क सिटी में भी लोगों ने प्रदर्शन किया है।

व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चुनाव परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं। हम जीतने की राह पर हैं। फ्लोरिडा में हमने अच्छी जीत दर्ज की है। हम जीतने जा रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि वोटिंग जारी रखकर मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मतदान को रोकना चाहते हैं। हम उन्हें सुबह 4 बजे तक किसी भी मतपत्र को खोजने और उन्हें सूची में शामिल नहीं करने देना चाहते, जहां तक ​​मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं।

फिर आगे निकले बाइडेन:

अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद के चुनाव में इतनी बंपर वोटिंग पहली बार हुई है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन उम्मीदवार के बीच इतनी कांटे की टक्कर पहले कभी नहीं हुई।

इस बीच मतगणना का काम भी जारी है। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन एक बार फिर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाये हुए हैं। ताज़ा रुझानों में फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने 238 इलेक्ट्रोल हासिल किये हैं। वहीँ रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्ट्रोल मिले हैं।

डेमोक्रेट्स की ओर से उम्मीदवार जो बाइडेन को माइन में जीत मिली है। यहां कुल चार इलेक्टोरल वोट हैं जिनमें से तीन डेमोक्रेट्स के खाते में गए हैं। वहीँ ट्रंप ने टेक्सास, फ्लोरिडा, मिशिगन, ओहायो और पेंसलवेनिया में जीत दर्ज की है।

बीच में एक वक़्त ऐसा भी आया कि डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से आगे निकल गए थे लेकिन बाद में जो बाइडेन ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital