लाइव: जीत की तरफ बढ़ रहे बाइडेन, ट्रंप पिछड़े

लाइव: जीत की तरफ बढ़ रहे बाइडेन, ट्रंप पिछड़े

वाशिंगटन। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। इस बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है और वह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।

फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक ताजा रुझानों में मौजूदा राष्ट्रपति ट्रम्प इलेक्टरोल वोटों में जो बाइडेन से पीछे चल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप को 214 जबकि बाइडेन को 248 वोट मिले हैं। व्हाइट हाउस की जंग के लिए 270 वोटों की जरूरत है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती को लेकर सवाल उठाये। उन्होंने मिशिगन में मतपत्रों की गिनती को रोकने के लिए एक मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मतो की गिनती को डेमोक्रेट प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया।

इतना ही नहीं ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोट ‘गायब’ हो गए हैं। वे (डेमोक्रेट्स) पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोटों की बढ़त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी भी किसी तरह की उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन फिलहाल सच्चाई यही है कि जो बाइडेन ट्रंप पर बढ़त बना चुके हैं और वे धीमे धीमे जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के लिए अब 270 के आंकड़े तक पहुंचना एक मुश्किल काम होगा। उन्हें अभी तक 214 इलेक्ट्रॉल वोट मिले हैं और उन्हें 56 वोट और चाहिए। वहीँ जो बाइडेन को 248 इलेक्ट्रॉल वोट मिले हैं। उन्हें सिर्फ 22 वोट चाहिए। ऐसे में सभी स्थितियों को देखकर यह माना जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप 265 से 267 तक पहुंच सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी वे व्हाइट हॉउस में बने रहने के लिए 270 के आंकड़े से दूर ही रह जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital