ब्रेकिंग: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पर नकाबपोशों का हमला, 9 बजे पुलिस मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

ब्रेकिंग: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पर नकाबपोशों का हमला, 9 बजे पुलिस मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अज्ञात नकाबपोशो ने छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और शिक्षकों पर कुछ नकाबपोशों ने हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शाम करीब 06:30 बजे की है जब करीब 50 नकाबपोश लोग लाठी डंडो के साथ कैम्पस में दाखिल हुए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया।

छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि चेहरे पर नकाब डाले लोगों ने उनपर हमला किया और बुरी तरह से पिटाई की. इस हमले में उनके सिर पर गहरी चोट आई है।

हमलावरों में हॉस्टल पर पत्थरबाजी की और यूनिवर्सिटी की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया। पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है लेकिन अभी झगड़े की वजह का पता नहीं चल सका है।

जेएनयू की इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमे मूँह पर नकाब बांधे करीब 50 लोग कैम्पस में मारपीट कर रहे हैं और तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस हैडक्वार्टर पर होगा प्रदर्शन:

जेएनयू में हुई इस घटना के खिलाफ आइटीओ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पर रात 9 बजे प्रोटेस्ट बुलाया गया है। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने प्रोटेस्ट का कॉल दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital