जम्मू कश्मीर प्रशासन ने महबूबा मुफ़्ती को भेजा घर, लेकिन जारी रहेगी हिरासत

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने महबूबा मुफ़्ती को भेजा घर, लेकिन जारी रहेगी हिरासत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालाँकि घर में शिफ्ट किये जाने के बाद भी महबूबा मुफ़्ती की हिरासत जारी रहेगी।

महबूबा मुफ्ती को जेल से ट्रांसफर किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से ‘फेयरव्यू गुपकर रोड’ शिफ्ट किया जा रहा है, जो उनका आधिकारिक आवास है।

आदेश में कहा गया है कि महबूबा मु्फ्ती को ट्रांसफर किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले पिछले साल पांच अगस्त को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital