J&K से बीजेपी को खदेड़ने की तैयारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस मिला सकते हैं हाथ

J&K से बीजेपी को खदेड़ने की तैयारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस मिला सकते हैं हाथ

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से बीजेपी को बाहर करने के लिए अब महागठबंधन की तर्ज पर पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं। सूत्रों की माने तो राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए तीनो दलों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह कोशिश परवान चढ़ सकती है।

सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी को हाशिये पर धकेलने के लिए तीनो पार्टियां एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार हो गयी हैं। सूत्रों ने कहा कि जल्द ही पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने की पहल शुरू कर सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावो को ध्यान में रखकर तीनो दलों के बीच शुरू हुई बातचीत अब उस मुकाम पर पहुँच चुकी है जहाँ से राज्य में फिर से सरकार बनने की पहल हो सकती है।

सूत्रों ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। जम्मू कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें हैं। वहीँ राज्य विधानसभा में 87 सीटें हैं, इनमे जम्मू क्षेत्र में 37, कश्मीर में 46 और लद्दाख क्षेत्र की 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

राज्य में विधानसभा का अंकगणित देखा जाए तो पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि नेशनल कांफ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के 12 विधायक हैं। तीनों पार्टियों के पास कुल मिलाकर 55 विधायक हैं जब कि बहुमत के 44 विधायकों की आवश्यकता है।

वहीँ सूत्रों की माने तो अब चर्चा सिर्फ नए सीएम के नाम को लेकर रह गयी है। हालाँकि सूत्रों ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला दोनों ही सीएम बनना नहीं चाहते लेकिन नया सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी तीनो पार्टियों में सहमति नहीं बनी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital