J&K के राज्यपाल का वीडियो सामने आया, सियासी तापमान बढ़ने की आशंका
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ने नए सरकार के गठन की कोशिशों पर विधानसभा भंग किये जाने से पानी फिरने के बाद अब जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मालिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जो कुछ सामने आया है उससे सियासी बवाल मच सकता है।
वीडियो में राज्यपाल सतपाल मालिक साफ़ तौर पर कहते दिख रहे हैं कि “अगर दिल्ली की तरफ देखता तो सज्जाद लोन की सरकार उन्हें बनानी पड़ती और इतिहास में मैं बेईमान के तौर पर जाना जाता।।”
राज्यपाल सतपाल मालिक विधानसभा भंग करने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए कहते हैं कि “लिहाजा मैंने उस मामले को ही खत्म कर दिया। अब जो गाली देंगे दें, लेकिन मैं संतुष्ट हूं कि मैंने ठीक काम किया।”
वीडियो वायरल होने के बाद राज्यपाल मलिक ने अपने इस बयान पर विवाद मचने से पहले ही सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि लोन की सरकार बनवाने के लिए उन पर दिल्ली से कोई दबाव नहीं था।
गौरतलब है कि जब जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक मंच पर आने को तैयार हो गए थे तो राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग कर सारी कोशिशो पर पानी फेर दिया था।
उस समय राज्यपाल ने कहा था कि मैंने सदन को भंग करने का फैसला लिया क्योंकि इन पार्टियों के विधायक खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। 15-20 दिनों से विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरें सुन रहा था। मुझे खरीद-फरोख्त, विधायकों को धमकाने की रिपोर्ट मिल हो रही थी। अगर मैं किसी को भी सरकार बनाने का अवसर देता तो खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलता और राज्य की पूरी राजनीतिक, न्यायिक प्रणाली बर्बाद हो जाती।
राज्यपाल सतमाल मालिक का वीडियो सामने आने से अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो चूका है कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी कोशिशें की जा रही थीं और इसके लिए सज्जाद लोन का नाम आगे किया जा रहा था।