J&K: कश्मीर में सरकारी एडवायजरी के बाद फारूक अब्दुल्ला से मिलीं महबूबा

J&K: कश्मीर में सरकारी एडवायजरी के बाद फारूक अब्दुल्ला से मिलीं महबूबा

नई दिल्ली। कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है। प्रशासन की तरफ से जारी एडवायजरी में अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया है।

सरकारी हलचलें तेज होने के बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की है। फारूक के बाद वह सजाद लोन से मिलने पहुंची।

वहीँ एडवायजरी जारी होने के बाद कश्मीर में एटीएम और पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ जमा होने की खबरें आ रही हैं। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा ‘गुलमर्ग में होटलों में रहने वाले दोस्तों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। राज्य परिवहन की बसों को पहलगाम और गुलमर्ग से लोगों को बाहर निकालने के लिए लगाया गया है। अगर (अमरनाथ) यात्रा के लिए खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली किया जा रहा है?:

Twitter पर उमर अब्दुल्ला ने कहा ‘हमने कभी ऐसी स्थिति को विकसित नहीं होने दिया, जहां अमरनाथ यात्रा को रद्द करना पड़ा हो, पर्यटकों को बाहर निकालना पड़ा या घाटी की सड़कों पर घबराहट का माहौल पैदा किया गया हो।’

वहीं मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज J&K पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप ऑफ कांग्रेस की बैठक हुई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘कश्मीर में खौफ का माहौल बन चुका है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते बताया कि श्रीनगर की सड़कों पर पूरी अव्यवस्था फैल गई है। लोग एटीएम, पेट्रोल पंपों और जरूरी सामान लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार को सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा की फिक्र है जबकि कश्मीरियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

क्या है मामला:

जम्मू-कश्मीर प्रशासन में सुरक्षा कारणों के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है। इसको लेकर एक एजवाइजरी भी जारी की गई है। वहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital