कल एनडीए में शामिल होंगे जीतनराम मांझी लेकिन सीटों का बंटवारा पैदा कर सकता है परेशानी

कल एनडीए में शामिल होंगे जीतनराम मांझी लेकिन सीटों का बंटवारा पैदा कर सकता है परेशानी

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन छोड़ने वाली पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को एनडीए में शामिल किये जाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। कल जीतनराम मांझी की पार्टी एनडीए में विधिवत शामिल हो जाएगी।

हालाँकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि जीतनराम मांझी की पार्टी को विधानसभा चुनाव में एनडीए कितनी सीटें देगा लेकिन एनडीए में शामिल होने का रास्ता साफ़ हो गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि जीतनराम मांझी की पार्टी जल्द ही एनडीए में शामिल हो जाएगी।

वहीँ जानकारों की माने तो जीतनराम मांझी और लोकजनशक्ति पार्टी दोनों का एनडीए में बने रहना शंका पैदा करने वाला है। यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्यों कि बीजेपी और जदयू अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दांव चलेंगे ऐसे में जीतनराम मांझी और लोकजनशक्ति पार्टी के बीच भी सीटों के लिए घमासान शुरू हो सकता है।

लोकजनशक्ति पार्टी पहले ही सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है। ऐसी स्थति में जीतनराम मांझी के हिस्से में कितनी सीटें आएँगी ये अहम् सवाल है।

जीतनराम मांझी ने महागठबंधन में रहते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर बहुत शोर मचाया था लेकिन एनडीए में वे सीटों की संख्या जाने बिना ही शामिल होने को राजी हो गए हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सीटों के बंटवारे को लेकर रार पैदा होना तय है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital