पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड ने भी 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड ने भी 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

रांची । देश में जहाँ कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीँ पश्चिम बंगाल के बाद अब झारखंड ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।

इससे पहले गुरुवार को अनलॉक 1 के तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़ कुछ और सेक्टरों में छूट दी है। विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक के बाद मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत ई-कॉमर्स पर लगी रोक हटा ली गयी है।

लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये जरूरी और गैर जरूरी श्रेणी के उत्पादों की खरीद कर सकेंगे। इससे पूर्व ऑनलाइन शॉपिंग के तहत सिर्फ जरूरी सामान की खरीद किये जाने की अनुमति थी।

गौरतलब है कि झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 30 जून तय की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब राज्य सरकार ने इसे 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

वहीँ दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही लॉकडाउन की अवधि को बढाकर 31 जुलाई तक करने का एलान कर दिया है। इस दौरान रात के कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू की जायेंगी।

पश्चिम बंगाल में जुलाई में होने वाली हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 2, 6 और 8 जुलाई हो होनी थीं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने उक्त परीक्षाओं को रद्द करने का एलान किया है।

वहीँ राज्य सरकार मेट्रो चलाने के लिए मेट्रो के अधिकारीयों से बात कर रही है। संभावना है कि 1 जुलाई से कोलकाता में मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेट्रो रेल के अधिकारियों से उनकी बातचीत चल रही है और वह चाहती हैं कि 1 जुलाई से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जायें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital