कल घोषित होंगे झारखंड के चुनावी नतीजे, एग्जिट पोल में हो रही बीजेपी की विदाई
नई दिल्ली। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सोमवार घोषित किये जाएंगे। मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू होगी और सुबह 11 बजे तक तस्वीर साफ़ हो जायेगी कि राज्य में अगली सरकार किस दल की बनेगी।
जहाँ तक विधानसभा चुनावो को लेकर आये एग्जिट पोल का सवाल है तो ये बीजेपी की बेचैनी बढ़ाने वाले हैं। चुनावी नतीजों से पहले आये इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी की रघुवर दयाल सरकार की विदाई तय है और राज्य में जेएमएम-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार बनेगी।
एग्जिट पोल के मुताबिक 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बीजेपी को 22 से 32 सीटें, जेएमएम को 38 से 50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं।
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 34 फीसदी, जेएमएम को 37 फीसदी, जेवीएम को 06 फीसदी, आजसू को 09 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है।
यदि एग्जिट पोल चुनावी नतीजों पर खरा उतरता है तो बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के बाद एक और बड़ा झटका होगा। अभी हाल ही में तमाम ताकत झौंकने के बावजूद बीजेपी को महराष्ट्र में सत्ता से बाहर होना पड़ा है।
अहम बात यह भी है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम उस समय आ रहे हैं जब देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और विपक्ष सरकार को घेर रहा है। ऐसे में यदि झारखंड में बीजेपी की हार होती है तो इसका ठीकरा राज्य की रघुवर दयाल सरकार के अलावा केंद्र सरकार के कामकाज पर भी फूटना तय है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पराजय के साथ ही उसके विजय अभियान पर ब्रेक लग गया था लेकिन महाराष्ट्र से उम्मीद लगाये बैठी बीजेपी को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें मिलने के बावजूद विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। ऐसे में यदि झारखंड में भी बीजेपी की पराजय होती है तो पार्टी के मनोबल पर फर्क पड़ता तय है। वहीँ विपक्ष के लिए यह संजीवनी का काम करेगा।