JEE-NEET परीक्षा: सोनिया-राहुल ने कहा ‘छात्रों की सहमति से हों परीक्षा’
![JEE-NEET परीक्षा: सोनिया-राहुल ने कहा ‘छात्रों की सहमति से हों परीक्षा’](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2019/03/Rahul-Sonia-Gujarat-e1552373505552.jpg?fit=746%2C474&ssl=1)
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच JEE और NEET की परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ आज जहाँ कांग्रेस ने ऑनलाइन कैंपेन चलाया वहीँ यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने वीडियो सन्देश के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच NEET और JEE परीक्षा न कराने की मांग की है।
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में छात्रों के प्रति अपनी चिंता जताते हुए कहा कि ‘मेरे प्यारे छात्रों मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं। आप इस समय एक बहुत मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। आपकी परीक्षा कब, कहां और कैसे होगी ये केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए भी बहुत महत्वपू्र्ण विषय है। आप हमारा भविष्य हैं। एक बेहतर भारत के लिए हम आपके ऊपर निर्भर करते हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार आपकी बात को सुनेगी। आपकी आवाज को सुनेगी और आपकी इच्छानुसार कार्य करेगी। यह मेरी सरकार को सलाह है। जय हिंद।’
वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि ‘प्रिय छात्रों, आप इस देश का भविष्य हैं और आप लोग ही भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हर व्यक्ति समझता है कि पिछले तीन-चार महीनों में क्या हुआ। हर कोई समझता है कि कोविड संकट से सही ढंग से निपटा नहीं गया। आर्थिक तबाही हुई, लोगों को दर्द हुआ है।’
पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार से अनुरोध किया है कि वह छात्रों की बात सुने। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रियंका ने कहा, ‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में जेईई-नीट परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश का भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से।’