श्याम रजक को जेडीयू ने किया निष्कासित, कल राजद में होंगे शामिल

श्याम रजक को जेडीयू ने किया निष्कासित, कल राजद में होंगे शामिल

पटना ब्यूरो। नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने से पहले ही जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि श्याम रजक पिछले कुछ दिनों से दल विरोधी काम में संलिप्त थे।

हालांकि श्याम रजक पहले ही जेडीयू और नीतीश केबिनेट से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे और वे सोमवार को अपना इस्तीफा सौंपने वाले थे लेकिन इसकी भनक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगने के बाद आनन फानन में जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सूत्रों की माने तो श्याम रजक कल दोपहर में राष्ट्रीय जनता दल में अपनी घर वापसी करेंगे। श्याम रजक का आरजेडी में जाना नीतीश सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वे विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

दलित समुदाय से होने के कारण श्याम रजक की दलित मतदाताओं पर अच्छी पकड़ बताई जाती जाती है। इतना ही नहीं वे चुनाव में नीतीश सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल सकते हैं।

श्याम रजक कभी राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते थे। उनके राष्ट्रीय जनता दल में घर वापसी के बाद कई विधानसभाओं में गणित बदल सकता है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन करने के बारे में श्याम रजक ने अभी तक कोई एलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों की माने तो श्याम रजक की लालू यादव से फोन पर बात हो चुकी है और वे कल राजद में शामिल होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital