पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एनडीए में रार, जेडीयू ने सरकार से की ये मांग

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एनडीए में रार, जेडीयू ने सरकार से की ये मांग

पटना ब्यूरो। देश में पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अब एनडीए के घटक दलों में बेचैनी शुरू हो गई है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने सरकार से कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ रही कीमत से किसानी और रसोई दोनों का बजट खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि सहयोगी पार्टी होने के नाते सरकार से आग्रह है कि इनकी कीमतों को चेक करने का काम करें। के सी त्यागी ने कहा कि सरकार को इसे रोल बैक करना चाहिए।

वहीँ किसान संगठनों के आज रेल रोको के आह्वान पर जेडीयू नेता ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हम भी रेल रोको आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं, इसलिए हम इसका विरोध नहीं कर सकते लेकिन आंदोलन में हिंसा वर्जित है।

त्यागी ने कहा कि लोकतांत्रिक और गांधीवादी तरीके से किए गए सभी जन आंदोलनों का हम समर्थन करते हैं लेकिन आंदोलन में हिंसा और ज़िद नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठनों ने 4 घंटे के रेल रोको आंदोलन का एलान किया है। रेल रोको आंदोलन आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है।

पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जदयू महासचिव के सी त्यागी से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार से कीमतें कम करने की मांग कर चुके हैं। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि फिलहात तो कीमत बढ़ी हुई हैं लेकिन अगर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत न बढ़े और घट जाए तो सब को अच्छा लगेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital