लाइव: नागरिकता संशोधन बिल को JDU और AIADMK का समर्थन, TRS ने किया विरोध

लाइव: नागरिकता संशोधन बिल को JDU और AIADMK का समर्थन, TRS ने किया विरोध

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राज्य सभा में बड़ी बहस जारी है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआइएडीएमके ने इस बिल का समर्थन किया है। वहीँ तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है।

इससे पहले इस बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को नसीहत की कि वह टू नेशन थ्योरी को लेकर अपने मन से नया इतिहास न बनाये।

आनंद शर्मा ने कहा कि टू नेशन थ्योरी हिन्दू महासभा की थी और सावरकर ने हिन्दू महासभा की बैठक में यह थ्योरी पेश की थी। आनंद शर्मा ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस नहीं बल्कि अंग्रेज ज़िम्मेदार हैं।

आनंद शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि हम पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं और हम अपने बुजुर्गों से मिलते हैं। इसलिए अगर सरदार पटेल मोदी जी से मिलेंगे तो वे उनसे बहुत नाराज होंगे, गांधी जी भी जरूर उदास होंगे, लेकिन सरदार पटेल वास्तव में बहुत नाराज होंगे।

आनंद शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि हम पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं और हम अपने बुजुर्गों से मिलते हैं। इसलिए अगर सरदार पटेल मोदी जी से मिलेंगे तो वे उनसे बहुत नाराज होंगे, गांधी जी भी जरूर उदास होंगे, लेकिन सरदार पटेल वास्तव में बहुत नाराज होंगे।

वहीँ तृणमूल कांग्रेस की तरफ से चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रयान ने कहा कि यह बिल असंवैधानिक है और इस पर संग्राम-जनआंदोलन होगा। धमकी भरे लहजे में ब्रयान ने कहा कि टीएमसी को इसकी आदत है। उन्होंने कहा कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगा क्योंकि इनकी नींव झूठ, झांसा और जुमला है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। असल में यह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना की कब्र पर दर्ज होगा।

वहीँ एआईएडीएमके सांसद एस.आर. बालासुब्रमण्यम ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि मैं पीएम और गृह मंत्री से अपील करता हूं कि इस बिल में मुसलमानों को भी शामिल किया जाएगा।

जेडीयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इसका भारत के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital