जयंत का अमित शाह को जबाव: ऐसा कोई प्रलोभन नहीं जिससे मैं टूट जाऊं और फैसला बदल दूं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने दावा किया था कि अगर सपा की सरकार बन गई तो जयंत निकल जायेंगे और उनकी जगह आज़म खान बैठ जायेंगे।
अमित शाह ने मुज़फ़्फरनरगर में कहा, “कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।”
अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई प्रलोभन नहीं बना जिससे वो टूट जाएँ और अपना फैसला बदल लें। जयंत चौधरी ने कहा, “वो मेरे ईमान और जज़्बात को नहीं समझ पाए, हम लोग अपने मुद्दों, किसानों के साथ बेवफाई नहीं कर सकते। पिछले कई सालों से मैं विपक्ष में हूं, मैं चुनाव हार गया मुझे इसका कोई मलाल नहीं है। ऐसा कोई कारण या प्रलोभन नहीं है जिससे मैं टूट जाऊं और अपना फैसला बदल दूं।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। पहले चरण के चुनाव वाली विधानसभाओं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जाट लैंड कहे जाने वाले मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, शामली जिलों में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झौंक रही है।