राज्य सभा में जया बच्चन की सरकार को खरी खरी, कहा ‘आप हमारा गला घौंट दीजिए’

नई दिल्ली। सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार को खरी खरी सुनाईं।
जया बच्चन ने तो सरकार को बुरे दिन आने का श्राप तक दे डाला। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप हमारा गला घौंट दीजिये। जब जया बच्चन ने निलंबित सांसदों का मामला उठाया तो स्पीकर ने जया बच्चन को याद दिलाया कि सदन में नारकोटिक्स बिल पर चर्चा हो रही है।
नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए स्पीकर ने जया बच्चन को आमंत्रित किया तो जया बच्चन ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि ‘मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि एक समय आप इस ओर से चिल्लाते हुए वेल में जाते थे। क्या मुझे उस समय को याद करना चाहिए, या फिर उस समय को याद करूं, जब आप कुर्सी पर बैठे हैं।’
जया बच्चन के इस बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने नाराज़गी जताई। राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर संसद की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बच्चन ने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है, ये सदन के व्यवहार के अनुरूप नहीं है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है।
इस पर जया बच्चन ने कहा, ‘मुझे बोलने का मौका दिया गया है। हम बड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हुए सिर्फ इस बिल के क्लैरिकल एरर पर चर्चा कर रहे हैं। आखिर हो क्या रहा है?’
उन्होंने कहा, ‘आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं? देखिए आपका रवैया ऐसा रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे। इसके बाद जया को जब रोका गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझे बात ही मत कहने दीजिए। क्या अब हम सदन में भी न बैठें, गला घोंट दीजिए आप लोग हमारा।
इस बीच सत्तारूढ़ दल के किसी सदस्य ने जया बच्चन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर डाली, इसके बाद सांसद ने अपना आपा खो दिया और कहा, ‘इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोई कैसे व्यक्तिगत टिप्पणी कर सकता है। यहां पर बैठे किसी भी सांसद के पास अपने बाहर बैठे हुए साथी के लिए सम्मान नहीं है। आपके बुरे दिन आएंगे. मैं श्राप देती हूं।’