कोरोना के कारण जापान के कुछ राज्यों में आपातकाल, पीएम शिंजो आबे ने कहा ‘ये मुश्किल वक़्त’

कोरोना के कारण जापान के कुछ राज्यों में आपातकाल, पीएम शिंजो आबे ने कहा ‘ये मुश्किल वक़्त’

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना संक्रमण के कारण देश में आपातकाल लगाने का एलान किया है। यह आपातकाल जापान की राजधानी टोक्यो, ओसाका सहित पांच राज्यों में लगाया गया है। इन राज्यों में भीड़ जुटने से रोकने के लिए जापान सरकार ने यह कदम उठाया है।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे दुनियाभर के देशो जापान पहला ऐसा देश हैं जहाँ कोरोना संक्रमण के कारण आपातकाल का एलान किया गया है। जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह मुश्किल समय है, इसलिए आपत्काल लगाना आवश्यक हो गया था।

कोरोना वायरस की महामारी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है और दुनियाभर में करीब 10 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में है। रविवार को टोक्यो में कोरोना के 148 मरीज सामने आए थे। जापान में फिलहाल मरीजों की संख्या 3650 है।

गौर करने वाली बात ये है कि दुनियाभर में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अगले दो सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं।

कोरोना के कहर की वजह से 15 हजार से अधिक लोग मर गए हैं जबकि अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं, वहां भी 9000 से अधिक लोग मर चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital