बीजेपी से अरुणाचल का बदला पश्चिम बंगाल में लेंगे नीतीश कुमार

बीजेपी से अरुणाचल का बदला पश्चिम बंगाल में लेंगे नीतीश कुमार

पटना ब्यूरो। अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को तोडना बीजेपी को पश्चिम बंगाल में भारी पड़ सकता है। आज जनता दल यूनाइटेड ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में खासतौर पर अरुणाचल के मुद्दे और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा होगी।

इससे पहले कल अरुणाचल में जनता दल यूनाइटेड के 7 विधायकों में से 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बीजेपी द्वारा जेडीयू विधायकों की तोड़फोड़ को लेकर पार्टी के नेताओं ने कड़ा रुख दिखाया है।

सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाइटेड बीजेपी से अरुणाचल का बदला पश्चिम बंगाल के चुनाव में लेने का मन बना रही है। सूत्रों ने कहा कि अब जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कर सीट पर उम्मीदवार उतारकर बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

पहले जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल की 75 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही थी लेकिन अब बदले हालातो में जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल की करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

अरुणाचल में बीजेपी द्वारा जदयू विधायकों की तोड़फोड़ को लेकर जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ‘बीजेपी का यह मित्रवत व्यवहार नहीं है।’ बताया जा रहा है कि अरुणाचल में पार्टी के 7 विधायकों में से 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कल देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने करीबी जदयू नेताओं से बात की थी।

इसलिए माना जा रहा है कि आज हो रही जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरुणाचल के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं बीजेपी द्वारा की गई तोड़फोड़ पर जनता दल यूनाइटेड कड़ा संदेश भी दे सकती है।

गौरतलब है कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार में बीजेपी भी शामिल है और दो उपमुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के कोटे से ही बनाये गए हैं। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखकर कुछ अहम फैसले ले सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital