बीजेपी को झटका देने की तैयारी में नीतीश, यूपी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान

बीजेपी को झटका देने की तैयारी में नीतीश, यूपी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इनमे से कई सीटों पर बिहार से यूपी में आकर काम करने वाले मजदूर तबके की अच्छी तादाद बताई जाती है।

जदयू ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, उनमे रोहनियां, गोसाईगंज, मड़िहॉन, धोरावल, बांगरमऊ, प्रतापपुर (प्रयागराज), करछना, सदर औरैया, भिंगा, राबर्ट्सगंज, सोहरतगढ़, मड़ियाहू, चुनार, महरौनी, भाटपार रानी, भोगनीपुर, रानीगंज, जगदीशपुर, विलासपुर, लखनऊ कैंट शामिल हैं।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। जनता दल यूनाइटेड के चुनाव मैदान में आने से कई सीटों पर बीजेपी का बना बनाया खेल बिगड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो की तारीखों का एलान होने से पहले जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी यादव ने कहा थे कि हमे बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी इस गठबंधन को गंभीरता से नहीं ले रही, इसलिए जनता दल यूनाइटेड की मज़बूरी है कि वह चुनिंदा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़े।

फिलहाल देखना है कि जनता दल यूनाइटेड शेष रही 30 सीटों कौन कौन सी विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार खड़े करता है। पार्टी ने अब तक 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया ही।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital