महबूबा मुफ़्ती की नज़रबंदी तीन महीने के लिए बढ़ाई गई
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुछेद 370 हटाए जाने के बाद से नज़रबंद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की नज़रबंदी को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पीडीपी नेता सरताज मदनी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर की PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत नजरबंदी तीन महिने के लिए बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 7 अप्रेल को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया था। हालाँकि घर में शिफ्ट किये जाने के बाद भी महबूबा मुफ़्ती की हिरासत जारी रखी गई है।
महबूबा मुफ्ती को जेल से ट्रांसफर किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया था। आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से ‘फेयरव्यू गुपकर रोड’ शिफ्ट किया जा रहा है, जो उनका आधिकारिक आवास है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले पिछले साल पांच अगस्त को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला की नज़रबंदी से पाबंदी हटा ली गई थीं लेकिन वे अभी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और उनका हाउस अरेस्ट जारी रहेगा।
अनुच्छेद-370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट किया गया था। इसके बाद 15 सितंबर से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। करीब 6 महीने बाद सरकार ने शुक्रवार को उनकी नजरबंदी को खत्म कर दिया है। फारूक अब्दुल्ला का हाउस अरेस्ट जारी रहेगा हैं।