निज़ामुद्दीन मर्कज़ की तरफ से आया बयान, जमात के लोगों से की ये अपील
नई दिल्ली। देश में लागू किये गए लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज़ हज़ारो की तादाद में लोगों की मौजूदगी को लेकर निजामुद्दीन मर्कज़ के वकील मुशर्रफ अली का बयान सामने आया है। उन्होंने तब्लीगी जमात के लोगों से अपील की कि वे सामने आकर प्रशासन को अपने बारे में जानकारी दें।
मर्कज़ की घटना को लेकर निजामुद्दीन मर्कज़ के वकील मुशर्रफ अली खान ने कहा कि ‘मर्कज़ में 365 दिन 24 घंटे 4-5 हज़ार लोग रोजाना आते हैं और रोज वहां से जाते हैं। यहां से जमात बनकर पूरे मुल्क में जाती है और मुसलमान समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने का काम करती है। ये लोग मस्जिदों में रहते हैं, टीवी नहीं देखते हैं, अखबार नहीं पढ़ते हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए सभी लोग जहां थे वहीं रुक गए थे। 25 तारीख़ को लिखित में थाने में एक एप्लिकेशन दी गई जिसमें मर्कज़ से गए और रुके लोगों की पूरी लिस्ट थी। वहां रुके लोगों को निकलवाने की परमिशन मांगी गई थी।’
मुशर्रफ अली ने कहा कि ‘तब्लीगी जमात (दिल्ली) का दौरा करने वाले लोगों को आगे आना चाहिए और अपने बारे में अधिकारियों को बताना चाहिए। जिम्मेदार नागरिक के तौर पर प्रशासन की मदद करना और उनके आदेश का पालन करना हमारा कर्तव्य है।’
960 विदेशी नागरिको के वीजा रद्द, विदेशी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाही:
दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज़ में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 960 विदेशी नागरिको के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और अब उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाही की जाएगी।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के DGP को तबलीगी जमात निज़ामुद्दीन मामले में 960 विदेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के बुताबिक तबलीगी जमात निज़ामुद्दीन मामले में 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट और जमात से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने के कारण उनका पर्यटक वीज़ा भी रद्द कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 9000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके कॉन्टैक्ट की पहचान की है, और सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है। इन 9000 लोगों में से 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं।
वहीँ देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 328 नए केस आए हैं और 12 नई डेथ रिपोर्ट हुई हैं कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल50 मौते हुई हैं। पॉजिटिव न्यूज़ यह है कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।