जामा मस्जिद के शाही इमाम के पीआरओ की कोरोना से मौत
नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला की मौत हो गई है। उन्हें पिछले दिनों सांस लेने में दिक्क्त के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
सफदरजंग अस्पताल ने अमानतुल्ला की कोरोना से मौत की पुष्टि की है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की तादाद 905 हो गई है। वहीँ कोरोना संक्रमण के कुल मामलो का आंकड़ा बढ़कर 31 हजार के पार हो गया है।
वहीँ इससे पहले कल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 31 जुलाई तक प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक पहुंच सकती है।
वहीँ दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1366 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31309 हो गई है। वहीं, एक दिन में 504 कोरोना संक्रिमत मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब तक कुल 11861 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।