अमेरिका पर आज रात बड़ा फैसला लेगा ईरान
नई दिल्ली। अमेरिकी ड्रोन हमले में शुक्रवार को ईरानी और इराक़ी सैन्य कमांडरों की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है वहीँ 24 घंटे बीतने के बाद अमेरिका ने एक और हमला करके अपने इरादे जाता दिए हैं।
वहीँ आज रात ईरान की राजधानी तेहरान में एक आपात बैठक होने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक इस बैठक में ईरान पूरी स्थति की समीक्षा करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने कहा है कि आज रात परमाणु समझौते में शर्तो के स्तर को कम करने के बारे में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी जो लिए गये फ़ैसलों को प्रभावित कर देगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने तेहरान में अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ़्रेंस में जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर सांत्वना देते हुए कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी इस्लामी जगत के मशहूर जनरल, दिलों पर राज करने वाले कमान्डर, आतंकवाद से संघर्ष के सरदार और हिंसा, चरमपंथ और हत्या से संघर्ष में राष्ट्रों का आदर्श थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी दुनिया में आतंकवाद और चरमपंथ तथा हिंसा से संघर्ष के हीरो थे किन्तु विदेशी मीडिया किसी और ढंग से पेश करने का प्रयास कर रही है किन्तु यह प्रयास वास्तविकता पर पर्दा नहीं डाल सकते।
वहीँ ईरान के रक्षामंत्री ने कहा है कि दुनिया के देश अमेरिका के आतंक के खिलाफ अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी करे। ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी का कहना था कि जनरल क़ासिम सुलैमानी को आतंकी हमले में शहीद करने की अमरीकी कार्यवाही के सामने पूरी दुनिया ज़िम्मेदार है और उसे अमरीका की इस आपराधिक कार्यवाही के बारे में अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक उच्च सैन्य अधिकारी की पड़ोसी देश के सरकारी दौरे के अवसर पर उसके मेज़बानों के साथ हत्या करने का आदेश देना अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है और इतिहास में ऐसे घिनौने अपराध को इससे पहले कभी नहीं देखा गया है।
ईरान के रक्षा मंत्री ने यह बात बल देकर कही कि अगर इस प्रकार की आपराधिक कार्यवाहियों का ठोस जवाब न दिया गया तो यह घमंडी दुश्मन भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही करने का दुस्साहस पैदा कर लेगा।