IPL2020: पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया, रायडू, प्लेसिस चमके

IPL2020: पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया, रायडू, प्लेसिस चमके

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वे सीजन के पहले मैच में आज अबू धाबी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 163 रनो का लक्ष्य रखा। जबाव में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से अंबाती रायडू ने सर्वाधिक 71 रन बनाये, इसमें तीन छक्के और 6 चौके शामिल हैं। वहीँ फाफ डू प्लेसिस ने 58 रनो का योगदान दिया। रायडू और डुप्लेसिस के बीच 115 रनो की साझेदारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत तय की।

चेन्नई की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले और दूसरे ओवर की अंतिम गेंदों पर दो झटके लगे। पहले शेन वॉटशन 4 रन बनाकर जेम्स पैटिंशन के शिकार बने। इसके बाद दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ड ने मुरली विजय को 1 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना खाता खोलने का मौका नहीं मिला और वे जीरो रन बनाकर नॉट आउट रहे।

मुंबई इंडियंस की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 41 रनो का योगदान दिया। वहीँ रोहित शर्मा ने 12 रन, सूर्यकुमार यादव ने 17 रन, कीरोन पोलार्ड ने 18 रन, हार्दिक पंड्या ने 14 रन, क्रुणाल पंड्या ने 3 रन, जेम्स पैटिंसन ने 11 रन का योगदान दिया।

टीम:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन।

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital