कहां गया 20 लाख करोड़ का पॅकेज, विश्व साइकिल दिवस के दिन बंद हो गई एटलस कंपनी
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पॅकेज के एलान की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पॅकेज का खुलासा करने के लिए पांच बार प्रेस कांफ्रेंस की।
सरकार की तरफ से लगातार दावे किये जाते रहे कि लॉकडाउन से कंपनियों पर पड़े आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए सरकार काम कर रही है। इसके बावजूद विश्व साइकिल दिवस के दिन ही देश की नामी साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके के प्लांट पर ताला लग गया और इस कंपनी के बंद होने से यहां कार्य करने वाले करीब 1000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए।
साहिबाबाद के एटलस कंपनी के प्लांट की स्थापना 1989 में हुई थी और इसमें एक हज़ार से अधिक लोग काम करते थे। यहां हर महीने तकरीबन दो लाख साइकिलों का प्रोडक्शन होता था।
कंपनी ने अपने गेट पर लगाए नोटिस में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी के पास खर्च चलाने और सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। यह नोटिस अनलॉक-1 के एलान के दो दिन बाद लगा। इससे पहले एटलस साइकिल की फैक्ट्री लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से बंद थी।
कंपनी के गेट पर अचानक लगे नोटिस का पता कर्मचारियों को तब चला जब वे अनलॉक-1 के बाद दो दिन कंपनी में काम कर चुके थे लेकिन तीसरे दिन पहुंचे तो गेट पर नोटिस देखकर हैरानी हुई। कर्मचारियों को इस बात का मलाल है कि कंपनी बंद होने के कारण उन्हें फिर से नौकरी तलाश करनी होगी।