डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रूपया

डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रूपया

नई दिल्ली। कोरोना फेक्टर से जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगने की सभावनाएं जताई जा रही हैं वहीँ इसका सीधा असर शेयर बाज़ार और भारतीय मुद्रा पर भी पड़ा है।

कोरोना इफेक्ट से भारतीय रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है और आज डॉलर के मुकाबले रुपया 95 पैसे टूटकर 76.15 पर पहुंच गया।

इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में सोमवार को रुपये में कारोबार की शुरुआत डॉलर के मुकाबले 75.90 पर हुई। थोड़ी देर में ही यह और गिरावट के साथ 76.15 पर पहुंच गया यानी पिछले बंद कारोबार के मुकाबले 95 पैसे टूट गया।

वहीँ शेयर बाज़ार में आज बाजार में बड़ा उतार चढ़ाव देखा गया। सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद जब सेंसेक्स 10 फीसदी यानी 2991 अंक टूटकर 26,924 तक पहुंच गया तो इसके बाद एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई. लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया।

शेयर बाजार में सोमवार शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान निवेशकों की 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गई। इस दौरान बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली और प्रमुख सूचकांक 10 प्रतिशत से अधिक टूट गए।

भारत के शेयर बाजार इस समय सभा सवा 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अभी बाजार जिस लेवल पर है वह इससे पहले नवंबर-दिसंबर 2016 में था। सोमवार को बीएसई में 1979 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिनमें से 1703 में गिरावट दर्ज की गई। 949 शेयर 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए और 412 ने लोअर सर्किट को छू लिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital