मुश्किल में यात्री, रेलवे ने बढ़ाई तारीख, अब 14 अप्रेल तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

मुश्किल में यात्री, रेलवे ने बढ़ाई तारीख, अब 14 अप्रेल तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कल राष्ट्र के नाम संबोधन में 15 अप्रेल तक देश में टोटल लॉक डाउन के एलान के बाद अब भारतीय रेलवे ने भी 14 अप्रेल तक कोई यात्री रेल न चलाने का एलान किया है। हालाँकि इस दौरान माल गाड़ियों का संचालन जारी रहेगा।

इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप को कारण बताते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री सेवाओं को 22 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला लिया था।

यात्री ट्रेनों के बंद होने के बाद देश के रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा है। स्टेशनों पर खाने पीने के स्टाल इत्यादि भी बंद पड़े हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट पर पुलिस तैनात है और किसी को स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

वहीँ सबसे बड़ी मुश्किल उन लोगों के लिए है जो दिल्ली में किसी कार्यवश आये थे या जो दिल्ली में दूसरे राज्यों से आकर मजदूरी का काम करते थे और काम टोटल शट डाउन के कारण अब वे बेरोज़गार हो गए हैं और ट्रेने बंद होने का कारण घर भी वापस नहीं जा सकते।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद 31 मार्च के बाद टोटल लॉक डाउन खत्म हो जायेगा और दिल्ली की ज़िंदगी पटरी पर दौड़ने लगेगी, लेकिन बुधवार रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा टोटल लॉक डाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाये जाने से घर वापस जाने के लिए एक एक दिन गिनकर 31 मार्च का इंतज़ार कर रहे दूसरे राज्यों के लोगों के पास अब अगले 21 दिनों तक वापस जाने का विकल्प खत्म हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital