12 मई से चलेंगी ये यात्री गाड़ियां, पढ़िए – कैसे मिलेगा टिकिट

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे 12 मई से 15 यात्री ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएगी. बाद में इसे और बढ़ाने की तैयारी है।
ये ट्रेने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होगा। ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए चलेंगी।
जानकारी के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफार्म टिकट सहित कोई भी टिकट काउंटर से जारी नहीं किया जाएगा। ये बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी। टिकिट की बुकिंग के लिए रिजर्वेशन 11 मई शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगा।
इंडियन रेलवे के मुताबिक किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्टेशन पर सभी यात्रियों को डिपार्चर के दौरान स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। जिन यात्रियों में संक्रमण का किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं होगी उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू किये गए लॉकडाउन के कारण बड़ी तादाद में लोग अपने घरो से दूर फंसे हुए हैं। इनमे बड़ी तादाद प्रवासी मजदूरों की है। यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर काफी समय से मांग उठ रही थी। माना जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से पहले सरकार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुँचाना चाहती है।