कोरोना की रफ्तार के कारण 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाएं बंद
नई दिल्ली। देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच भारतीय रेलवे ने एलान किया है कि 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि स्पेशल राजधानी/मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें जो कि 12 मई से 1 जून के बीच चल रही थीं, उनमे कोई परिवर्तन नहीं किया है और वह चलती रहेंगी।
गुरूवार को भारतीय रेलवे द्वारा जारी किये गए एक आदेश के मुताबिक सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं।
रेलवे के मुताबिक टिकट की कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले जारी किए गए हैं उसी के अनुसार सामान्य समय सारणी के हिसाब से 30 जून 2020 तक बुक किये गए सभी टिकट्स के रीफंड किए जाएंगे। वहीं 01-07-2020 से 12-08-2020 तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और आदेश के मुताबिक इन सभी का फुल रीफंड किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच लागू किये गए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों की शुरुआत की थीं. ये ट्रेनें राज्यों की राजधानियों या फिर बड़े स्टेशनों के लिए चलाई गई थीं। इसके बाद रेलवे ने अन्य यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक जून से 100 जोड़ी सामान्य ट्रेनें चलाना शुरू की थीं। जिसे रेलवे ने 12 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया है।