भारत और चीन के सैनिको के बीच एलएसी पर फिर झड़प

भारत और चीन के सैनिको के बीच एलएसी पर फिर झड़प

नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिको के बीच एक बार फिर झड़प होने की खबर है। यह झड़प अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तवांग में आमने-सामने के क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया।

एएनआई के मुताबिक, यह घटना 9 दिसंबर 2022 की है, जब पीएलए सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से संपर्क किया था, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और दृढ़ तरीके से मुकाबला किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं। इसके बाद दोनों पक्ष तुरंत क्षेत्र से हट गए।

घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की तुलना में अधिक है। चीनी लगभग 300 सैनिकों के साथ पूरी तरह से तैयार होकर आए थे, लेकिन भारतीय पक्ष के भी अच्छे तैयार होने की उम्मीद नहीं थी।

न्यूज़ एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि एलएसी पर भारत और चीन के पीएलए सैनिको के बीच हुई झड़प के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद भारत के एरिया कमांडर और चीनी सेना के अफसर के बीच फ्लैग मीटिंग हुई।

सूत्रों के मुताबिक फ्लैग मीटिंग के दौरान एलएसी पर शांति और स्थिरता कायम रखने और दोनो देशो के सैनिको के बीच टकराव टालने पर चर्चा हुई। बताया जाता है कि 9 दिसंबर के बाद से फ़िलहाल एलएसी पर शान्ति बनी हुई है।

गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिको के बीच एलएसी पर इससे पहले भी झड़प हो चुकी है। इससे पहले गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिको के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital